31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीरी पंडितों की उपेक्षा दोषी कौन?

लगभग ढाई दशक पूर्व कश्मीर से विस्थापित हुए कश्मीरी पंडितों को उम्मीद थी कि भविष्य में प्रदेश और केंद्र की सरकारें उनके बारे में सोचेंगी और जल्दी ही उन्हें पुनस्‍थापित करेंगी. लेकिन आज भी हजारों परिवार दयनीय स्थितियों में जम्मू में रहने को मजबूर हैं. दुर्भाग्य है कि आज तक हमारी सरकारों ने इन कश्मीरी […]

लगभग ढाई दशक पूर्व कश्मीर से विस्थापित हुए कश्मीरी पंडितों को उम्मीद थी कि भविष्य में प्रदेश और केंद्र की सरकारें उनके बारे में सोचेंगी और जल्दी ही उन्हें पुनस्‍थापित करेंगी.

लेकिन आज भी हजारों परिवार दयनीय स्थितियों में जम्मू में रहने को मजबूर हैं. दुर्भाग्य है कि आज तक हमारी सरकारों ने इन कश्मीरी पंडितों के बारे में नहीं सोचा. कहां हैं हमारे देश की धर्मनिरपेक्ष ताकतें, वे इन बेसहारा कश्मीरी पंडितों के बारे में क्यों नहीं सोचतीं? इनकी जमीनें, मकान आदि इन्हें क्यों नहीं वापस दिलाये जाते? कश्मीरी पंडितों के प्रति बरती जा रही उदासीनता भारत के राजनीतिक वर्ग पर बड़े सवाल खड़े करती है.

बहरहाल, कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा के प्रति बरती जा रही उदासीनता प्रमाण है कि हमारे देश की राजनीति में धर्मनिरपेक्षता और मानवाधिकारों की बातें सिर्फ वोट बटोरने का हथकंडा हैं.

सूरजभान सिंह, गोमिया, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें