अकसर हमें सरकार से शिकायत होती है. लेकिन, हम कभी यह क्यों नहीं सोचते कि इसमें कहीं हम भी दोषी हैं? सरकार कई नियम हमारे हित के लिए बनाती है, पर जब तक हम उस नियम का ठीक से पालन नहीं करेंगे, हमें उसका बुरा परिणाम मिलता रहेगा. सरकार और प्रशासन को दोषी ठहराने से समस्या का समाधान कभी नहीं होगा.हमें अपने कर्तव्यों को समझना होगा.
हमें संविधान में तय किये गये नियम-कानूनों का पालन करते हुए एक जागरूक और जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाना चाहिए. ऐसा कर हम सरकार की सहायता कर सकते हैं और तभी हमारा देश विकास करेगा.
सचिन भारती, ई-मेल से