मैं इस पत्र के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री का इस प्रश्न की ओर ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूं कि आखिर कब होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) पास छात्रों की नियुक्ति? जिस तरह सरकार तकरीबन हर रोज नये-नये आदेश जारी कर रही है, उससे तो यही प्रतीत होता है कि सरकार की यह मंशा ही नहीं है कि यह नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो.
क्या सरकार के मुखिया और शिक्षा विभाग के कर्ता-धर्ता व मुलाजिम उन छात्रों की मनोदशा समझ भी नहीं सकते, जो सालों से शिक्षक बनने की आस लिये बैठे हैं. इस मामले में क्या हमें अन्य राज्यों से सबक लेने की आवश्यकता नहीं है? आखिर हर बार नियुक्ति को इतना पेचीदा क्यों कर दिया जाता है कि टेट रद्द होने के कगार पर पहुंच जाता है. राज्य के स्कूलों में पढ़नेवाले हजारों बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने का दोषी आखिर कौन है?
मोहम्मद खालिद अजीम, ई-मेल से