इन दिनों महिलाओं के साथ यौन हिंसा की वारदातें बढ़ रही हैं. इनका कारण अश्लीलता है. आज पोर्न वीडियो देखने के मामले में भारतीय अग्रणी हैं. हमारा युवा वर्ग पतन की खाई में जा रहा है. अब ऐसा समय आ गया है कि नारी को ही खुद की सुरक्षा करने की जरूरत है. सरकार को चाहिए कि अश्लील वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाये और संयम शिक्षा अभियान शुरू किया जाये. साथ ही महिलाओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान शुरू किये जाने की जरूरत है.
पायल बजाज, धनबाद