पिछले दिनों अखबारों में आधे पृष्ठ का एक विज्ञापन प्रकाशित हुआ, जिसमें झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आइएसएम धनबाद को आइआइटी का दर्जा दिये जाने पर झारखंड की जनता की ओर से कोटि-कोटि धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है.
खबर अच्छी है, पर इसके लिए अखबारों में इश्तिहार देकर धन्यवाद देने की कोई आवश्यकता तो नहीं थी! रघुवर दास काबिल व्यक्ति हैं, पहली बार हमें भी लग रहा है कि झारखंड में काम करनेवाली सरकार आयी है़ जनता उन्हें पसंद भी कर रही है, पर ऐसे तरीकों से न केवल राजस्व की हानि वरन उनकी छवि को भी नुकसान पहुंचता है. यही तो कांग्रेसी भी करते आये हैं. फिर भाजपा और कांग्रेस की संस्कृति में क्या अंतर रह जाता है!
डॉ विनय कु सिन्हा, रांची