टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली को खेल रत्न दिये जाने की चर्चा है़ इससे उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. कोहली अपने फॉर्म में भी हैं, जो हमारे देश को जीत की ओर ले जाने में सक्षम है.
अगर यह पुरस्कार कोहली को मिलता है तो मेरे ख्याल से कोहली अपने विराट फॉर्म को और निखार सकेंगे़ इस खिताब से उनकी हौसलाआफजाई अच्छी बात है ताकि औरों को भी इससे प्रेरणा मिले़
सौरभ कु गुप्ता, दुमका