बीते दो वर्षों से भीषण सूखे की चपेट में असंख्य समस्याओं से जूझ रहा हमारा देश भारत, अब चैन की सांसें लेगा. भारतीय मौसम विभाग ने जून से सितंबर माह तक भारी बारिश होने की संभावना जतायी है. उनके अनुसार, इस बार का मानसून पिछले दो वर्षों से मौसम की मार से बेहाल किसानों की तकदीर और तसवीर बदलने वाला होगा.
फिलहाल, लगभग समूचा देश मौसम की मार से त्राहि-त्राहि कर चुका है. देश के 18 राज्यों के 200 जिलों में 50 करोड़ से ज्यादा लोग सूखे से बुरी तरह प्रभावित हैं. ऐसे में मौसम विभाग की अच्छी मानसून की भविष्यवाणी हमारे लिए आशा की किरणें संचारित करती है.
आदित्य शर्मा, दुमका