पिछले दिनों केजरीवाल की सरकार ने विश्वास मत हासिल कर दिल्ली में अपनी सरकार बनायी. सदन से बाहर आकर केजरीवाल ने जीत के लिए दिल्ली के लोगों को बधाई दी. सदन में हो रही बहस को देश के कई प्रमुख चैनलों ने लाइव दिखाया. वजह थी कि सबकी निगाह उन पर टिकी हुई है.
इस पार्टी से लोगों ने काफी उम्मीदें पाल रखी हैं. विश्वास मत हासिल करते ही मीडिया में यह खबर आयी कि केजरीवाल पांच-पांच कमरे वाले दो फ्लैटों में रहेंगे. ये फ्लैट कीमत के हिसाब से आम आदमी की पहुंच के बाहर हैं.
देश भर में यह खबर जंगल के आग की तरह फैल गयी और टीवी से लेकर सोशल साइटों पर लोगों ने इसके खिलाफ तीखे तेवर दिखाये. इस पर केजरीवाल ने अपना इरादा बदला और कोई छोटा फ्लैट ढूंढ़ने को कहा. यानी जरा सी चूक केजरीवाल को भारी पड़ सकती है.
गीता दुबे, जमशेदपुर