BREAKING NEWS
निरसा-जामताड़ा पुल जल्द बने
झारखंड में विकास की गंगा का प्रवाह हर ओर होना जरूरी है. यह मामला शायद संज्ञान में न हो, पर बारबेनदिया पुल जो बराकर नदी पर बन रहा था, जिसके कुछ खंभे बनते ही पानी में ढह गये पर आधा से ज्यादा पुल बन चुका है. अब गलती जिसकी हो, इस पर न जाते हुए […]
झारखंड में विकास की गंगा का प्रवाह हर ओर होना जरूरी है. यह मामला शायद संज्ञान में न हो, पर बारबेनदिया पुल जो बराकर नदी पर बन रहा था, जिसके कुछ खंभे बनते ही पानी में ढह गये पर आधा से ज्यादा पुल बन चुका है.
अब गलती जिसकी हो, इस पर न जाते हुए उसके समाधान पर ध्यान न दिया जाये तो यहां की जनता पर अन्याय होगा़ एसी रूम में बैठ कर जब अफसर पुल की योजनाएं बनाते हैं, तब के पुल और नदी पर के पुल में काफी अंतर हो जाता है. जामताड़ा और धनबाद जिलाें को जोड़नेवाले इस सबसे नजदीकी पुल के अभाव में बरसात में लोग अपनी जान खतरे में डाल कर छोटी नाव पर नदी पार करते हैं. अत: सरकार इस पर ध्यान दे़
संजीव कुमार, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement