आइसीसी टी20 टूर्नामेंट का चैंपियन बन कर वेस्टइंडीज ने यह दिखा दिया कि इतिहास खुद को दोहराता है. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में इस टीम ने भारत को शिकस्त दी और फाइल में 154 रनों का पीछा करते हुए अंतिम ओवर में 24 रन बना कर जीत हासिल किया.
इंगलैंड को लगा था कि मैच उसके हाथ में है क्योंकि 6 गेंदों पर 19 रन बनाना मुश्किल था. इंगलैंड की टीम के पूरा जोर लगाने के बावजूद अंतिम चार गेंदों पर चार छक्का लगा कर जीत गया वेस्टइंडीज.
सुशील बारला, ई-मेल से