शिक्षा सचिव व शिक्षा मंत्री बधाई की पात्र हैं कि उन्होंने प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को लगभग पूरा किया है. लेकिन एक तो नियमावली के चलते उनका जिला परिवर्तन हो गया है और ऊपर से विभाग से प्रान(पर्मानेंट िरटायरमेंट अकाउंट नंबर) बनाने के लिए कोई आदेश नहीं दिया जा रहा है़
शिक्षा सचिव का आदेश था कि सभी जिलों की काउंसलिंग एक साथ हो, लेकिन अफसरों की मनमानी से यह संभव नहीं हो पाया. हाइस्कूल के शिक्षकों के लिए यह बदलाव हो गया कि वे अपने जिले वापस आ सकते हैं पर प्राथमिक शिक्षकों के साथ ऐसा नहीं हो पा रहा है़ इस पर ध्यान दें.
संजीव कुमार, गोड्डा