आज जहां एक ओर पूरे देश में नरेंद्र मोदी की लहर है, हर जगह वह चर्चा का विषय बने हुए हैं, वहीं दूसरी ओर विभिन्न राजनीतिक पार्टियां उन्हें घेरने में लगी हुई हैं. उन पर विभिन्न तरह के आरोप-प्रत्यारोप लगाना तो जैसे इन दलों का प्रमुख काम रह गया है. नरेंद्र मोदी को बदनाम करने का कोई अवसर न छोड़नेवाले, कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेताओं का बयान आता है कि मोदी को इतिहास-भूगोल की जानकारी नहीं है.
लेकिन इतिहास-भूगोल के जानकार नेताओं से सवाल है कि जब चीन और पाकिस्तान आये दिन हमें आंखें तरेरते हैं, हमारे भू-भाग पर कब्जा जमाते हैं, हमारे सैनिकों के सिर काट कर ले जाते हैं, तब कहां जाता है उनका इतिहास-भूगोल का ज्ञान और कहां जाते हैं उनके बड़े-बड़े बोल? समस्याओं से घिरे हमारे देश को आज नरेंद्र मोदी जैसे कड़क व कर्मठ नेता की जरूरत है.
नीलकंठ कुमार शाहदेव, कांके