23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया में क्यों मच गया बवाल?

उत्तर कोरिया ने दुनिया के कड़े विरोध के बावजूद हाइड्रोजन बम का सफल परीक्षण कर अपनी हिम्मत दिखायी. शायद इस परीक्षण के जरिये उत्तर कोरिया विश्व को संदेश भी देना चाहता हो कि कोई हमें हल्के में लेने की भूल ना करें. इस घटना से पूर्व एशिया का संतुलन बिगड़ जाने की आशंका राजनयिक पर्यवेक्षक […]

उत्तर कोरिया ने दुनिया के कड़े विरोध के बावजूद हाइड्रोजन बम का सफल परीक्षण कर अपनी हिम्मत दिखायी. शायद इस परीक्षण के जरिये उत्तर कोरिया विश्व को संदेश भी देना चाहता हो कि कोई हमें हल्के में लेने की भूल ना करें.
इस घटना से पूर्व एशिया का संतुलन बिगड़ जाने की आशंका राजनयिक पर्यवेक्षक लगा रहे हैं. दरअसल अमेरिका, रूस, फ्रांस, ब्रिटेन व चीन इन राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य राष्ट्रों के पास वर्षों से परिमाणु हथियार हैं. इनके अलावा भारत, पाकिस्तान व इजरायल के पास भी परिमाणु हथियार हैं. अमेरिका जैसी दुनिया की महाशक्ति और अन्य चार बड़े देश अपने हथियारों को समय-समय पर आधुनिक बना कर अपनी शस्त्र सामग्री बरकरार रखते या उसे बढ़ाते आये हैं.
ठीक उसी तरह विश्व के हर एक देश को अपनी सुरक्षा के लिए तैयार रहने का पूरा हक है. लेकिन, जब उत्तर कोरिया ने अपनी सुरक्षा के लिए हाइड्रोजन बम के परीक्षण का साहसी कदम उठाया, तो दुनिया में बवाल क्यों मच गया?
– अनिल रामचंद्र तोरणे, पुणे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें