आम तौर मीडिया जगत से जुड़े लोग अपने काम में इतना व्यस्त रहते हैं कि उन्हें मनोरंजन अथवा परिवार के साथ समय बिताने का समय कम मिलता है. ऐसे में यदि उनके मनोरंजन के लिए खेल का सहारा लेकर किसी भी विधा में मनोरंजन का साधन उपलब्ध कराया जाता है, तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है.
बीते दिनों धनबाद जैसे छोटे शहर में मीडिया कप क्रिकेट की शुरुआत की गयी. यह देख कर बहुत ही अच्छा लगा.साथ ही, यह सोच कर भी अच्छा लगा कि इस मीडिया कप के आयोजनकर्ताओं ने कम से उन लोगों के हित और स्वास्थ्य की चिंता करते हुए इसका आयोजन किया, जो दिन-रात हमें देश-दुनिया की खबरों से जोड़े रखते हैं. सही मायने में देखा जाये, तो देश के लोगों को चौबीस घंटे दुनिया भर के लोगों से जोड़े रखने के प्रयास में मीडिया जगत के लोगों का जीवन ही व्यस्त हो जाता है. ऐसे में यदि इस तरह का आयोजन एक सराहनीय पहल है.
– मनोज कुमार, धनबाद