स्वच्छ भारत अभियान बड़े जोर-शोर से शुरू हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर लगता था कि पूरा देश देश को साफ-सुथरा करके ही दम लेगा. लेकिन जिस तेजी से ये अभियान शुरू हुआ था, उससे भी ज्यादा तेजी से इसकी पूर्णाहुति हो गयी. समस्या तब शुरू होती है, जब लोग अपना घर तो साफ रखना चाहते हैं, लेकिन कूड़ा बीच सड़क पर डालते हैं.
ऐसे में देश को साफ रखने का लक्ष्य कभी पूरा हो ही नहीं सकता. इस समस्या का समाधान तभी हो सकता है, जब देश का एक-एक नागरिक ये कसम खाये कि वह गंदगी नहीं फैलायेगा और न ही दूसरे को फैलाने देगा. शहरों में सफाई के लिए जिम्मेदार नगर पालिकाएं भी स्वच्छता अभियान को महज सरकारी कार्यक्रम मान लिया. अब जरूरत है कि बरसात के इस मौसम में एक बार फिर सफाई अभियान चलाया जाये.
मुस्कान कुमारी,धनबाद