दैनिक प्रभात खबर का नया रूप और नयी सामग्री देखी. दिल-दिमाग बाग-बाग हो गये. संपादक के श्रम और विवेक की झलक अखबार के हर अंक में देखी जा सकती है. अच्छी सामग्री चयन के लिए संपादक महोदय की सारी टीम बधाई की पात्र है.
अखबार के कुछ अंकों पर सरसरी निगाह डालने पर पाया कि नयी सामग्री बहुत ही अच्छी और रोचक है. हर विषय के संबंध में विस्तृत जानकारी है. अखबार के हर अंक में विभिन्न विषयों से संबंधित आलेख मिलते हैं, जैसे अभिमत, आधी आबादी, देश-विदेश, ग्राफिक स्टोरी, चर्चित वीडियो, नये सप्लीमेंट, अवसर, बाल प्रभात आदि. यह संपादक महोदय और उनकी टीम की अथक मेहनत का ही परिणाम है कि यह अखबार निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर होता जा रहा है. उम्मीद है कि आप अभिनव प्रयोगों से पाठकों को ऐसे ही जोड़े रखेंगे.
इमाम हाशमी, कुटे, रांची