हम कई विदेशी सुपरहीरो के कारनामों से परिचित हैं. ये सुपरहीरो फिल्मी परदे पर कैमरे की करामात से हर असंभव कार्य को पूरा करते हैं. लेकिन अब भारत में वास्तविक जिंदगी में एक ऐसा सुपरहीरो आया है जो पल भर में कई चमत्कार करने का दावा करता है.
ये और कोई नहीं, भाजपा नेता और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. इनकी सुपरहीरो वाली बाजीगरी हम नहीं कर रहे, बल्कि खुद मोदी जी और भाजपा कर रही है. कुछ ही दिन पहले उत्तराखंड त्रसदी हुई, उस समय हजारों की संख्या में लोग घाटियों में फंसे थे.
हमारे देश के जांबाज सैनिकों को एक–एक व्यक्ति को बचाना काफी कठिन लग रहा था, क्योंकि सड़कों का नामोनिशान मिट चुका था. ऐसी कठिन परिस्थिति में सुपरहीरो नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की घाटियों में प्रकट हुए और दो दिनों में करीब पंद्रह हजार गुजरातियों को बचा कर ले गये.
(डॉ पारुल सिन्हा, हिनू, रांची)