Advertisement
संवेदनहीनता की हद ही लांघ दी!
जिस देश में स्वाइन फ्लू से डेढ़ हजार से ऊपर लोगों की मौत हो जाये और ठीक उसी समय देश के दिग्गज नेता किसी अन्य नेता के घर पर शादी में शिरकत करने पहुंचे, तो इसे आप क्या कहेंगे? जी हां, हम बात कर रहे हैं लालू-मुलायम के घर पिछले महीने हुई शादी की. इस […]
जिस देश में स्वाइन फ्लू से डेढ़ हजार से ऊपर लोगों की मौत हो जाये और ठीक उसी समय देश के दिग्गज नेता किसी अन्य नेता के घर पर शादी में शिरकत करने पहुंचे, तो इसे आप क्या कहेंगे? जी हां, हम बात कर रहे हैं लालू-मुलायम के घर पिछले महीने हुई शादी की.
इस शादी में एक लाख से अधिक लोगों को न्योता दिया गया था. इतनी बड़ी शादी का खर्च कहां से किया गया, यह तो बाद का विषय है, लेकिन सबसे बड़ी बात नेताओं की संवेदनहीनता की है. आज भी देश में यह बीमारी रोजाना अपना पैर पसार रही है, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है. न तो देश के अस्पतालों में इसके लिए अलग से पर्याप्त व्यवस्था की गयी है और न ही उपचार संबंधी अनुसंधान किये जा रहे हैं. ये वैसा ही लग रहा है, जैसे रोम जल रहा था और नीरो बंसी बजा रहा था.
शिवानंद, रांची
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement