23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फलाने शर्मा इज एट चिलाना एयरपोर्ट..

एक कॉलोनी के सबसे बड़े ‘फेसबुक एक्टिविस्ट’ शर्माजी की कहानी सुनिए. शहर के प्रतिष्ठित लोगों में शामिल हैं शर्माजी. अपने से जुड़ी छोटी-मोटी बात भी फेसबुक पर शेयर कर देते हैं. रोज कुछ तस्वीरें फेसबुक पर डालते हैं. कभी दाढ़ी बढ़ा कर, कभी बाल कटवा कर. कभी नये एलक्ष्डी टीवी के साथ, कभी बीवी के […]

एक कॉलोनी के सबसे बड़े ‘फेसबुक एक्टिविस्ट’ शर्माजी की कहानी सुनिए. शहर के प्रतिष्ठित लोगों में शामिल हैं शर्माजी. अपने से जुड़ी छोटी-मोटी बात भी फेसबुक पर शेयर कर देते हैं. रोज कुछ तस्वीरें फेसबुक पर डालते हैं. कभी दाढ़ी बढ़ा कर, कभी बाल कटवा कर. कभी नये एलक्ष्डी टीवी के साथ, कभी बीवी के साथ. कभी बच्चों की पिटाई करते, तो कभी झाडू लेकर घर की सफाई करते.. कुछ दिन पहले ही उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, ‘साली की शादी है.

तीन दिन के लिए सपरिवार पटना जा रहा हूं. फेसबुक पर मिलता रहूंगा.’ फेसबुक के माध्यम से पूरी कॉलोनी जान गयी कि शर्माजी तीन दिन तक शहर से बाहर रहेंगे. उस दिन शाम चार बजे शर्माजी का फेसबुक पोस्ट था, ‘फलाने शर्मा इज एट चिलाना एयरपोर्ट.

ट्रेवलिंग टू पटना विथ फैमली’. तीसरे दिन जब शर्माजी वापस अपने घर लौटे, तो सबसे पहले हांफते-हांफते, अपने पड़ोसी मिश्रजी के घर पहुंचे. मिश्रजी ने उन्हें देखा और चुटकी लेते हुए बोले, ‘क्या बात है फलाने बाबू! कर आये साली का कन्यादान?’ मिश्रजी की बात सुन, पहले से उनके घर में बैठ कर चाय पी रहे तिवारीजी ने जोरदार ठहाका लगाया. शर्माजी लगभग रोते हुए बोले, ‘हंसने का समय नहीं है मिश्रजी. चल कर देखिए न, घर का सब सामान चोरी हो गया है..’ तुरंत मिश्रजी और तिवारीजी उनके घर पहुंचे. आसपास के लोगों तक सूचना पहुंची, तो वह भी आये. देखते ही देखते पूरी कॉलोनी उनके घर पर जमा हो गयी है.

पीछे की बालकनी तोड़ कर चोरों ने बड़ी सफाई से शर्माजी के घर का एक -एक सामान चुराया और उनके हंसते-मुस्कुराते घर में श्मशान की खामोशी छोड़ गये. तुरंत पुलिस को खबर गयी. मौके पर पुलिस पहुंची. छानबीन शुरू हुई. चूंकि शर्माजी बड़े सरकारी अफसर थे, इसलिए पुलिस ने अपना दूसरा चेहरा दिखाया जो अमूमन सिर्फ क्राइम पैट्रोल या सावधान इंडिया में दिखता है.

पुलिस ने इस केस में वह कर दिखाया, जो सामान्य लोगों के केस में वह नहीं कर पाती है. पुलिस ने सिर्फ चोरों को ही नहीं पकड़ा, बल्कि शर्माजी के घर से चोरी हुए सभी सामान भी बरामद कर लिये. पूछताछ में चोरों ने बताया कि वे फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बना कर शर्माजी के ‘फ्रेंड’ बने हुए हैं. शर्माजी की पोस्ट से ही उन्हें जानकारी मिली थी कि वह सपरिवार तीन दिन तक घर से बाहर जानेवाले हैं. उनके फेसबुक प्रोफाइल से ही यह भी पता चला था कि उनके घर में बहुत सारे कीमती सामान हैं. फिर चोरों ने बताया कि कैसे बड़े आराम से शर्माजी के घर का एक-एक समान चोरी किया गया. अगले दिन अखबारों में खबर आयी कि कैसे शर्माजी ने तत्काल पुलिस को सूचित किया और पुलिस की सक्रियता से सभी ‘हाइटेक चोर’ पकड़े गये. लेकिन अखबार ने यह नहीं बताया कि कैसे शर्माजी टाइप बेवकूफ लोगों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

पंकज कुमार पाठक

प्रभात खबर, रांची

pankaj.pathak@prabhatkhabar.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें