23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्तब्ध करनेवाली आग

आॅस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग से लगभग पचास करोड़ जानवरों के मारे जाने की खबर हृदय विदारक है. मारे गये जानवरों में तरह-तरह के स्तनधारी जीव, रेंगनेवाले जीव और पक्षी सब हैं. आग की भयावहता व इसके विस्तृत क्षेत्रफल का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पिछले साल अमेजन के जंगलों में […]

आॅस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग से लगभग पचास करोड़ जानवरों के मारे जाने की खबर हृदय विदारक है. मारे गये जानवरों में तरह-तरह के स्तनधारी जीव, रेंगनेवाले जीव और पक्षी सब हैं.

आग की भयावहता व इसके विस्तृत क्षेत्रफल का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पिछले साल अमेजन के जंगलों में लगी आग के क्षेत्रफल से यह दोगुना तथा 2018 में अमेरिका के कैलिफोर्निया में लगी आग के क्षेत्रफल से लगभग छह गुना बड़े भूभाग के क्षेत्रफल में है आॅस्ट्रेलिया के जंगलों की आग. जलवायु परिवर्तन पर शोध करनेवाले वैज्ञानिकों के अनुसार, इस भयंकर आग से आॅस्ट्रेलिया महाद्वीप का औसत तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है.

दुखद पक्ष यह है कि मानव सहित जान-माल की भयंकर क्षति हुई है. दुनियाभर में कटते वनों और भयंकर प्रदूषण से थलीय, जलीय व आकाशीय जीव वैसे ही तेजी से विलुप्त होते जा रहे हैं, इस भयानक आग ने इस धरती के अमूल्य धरोहर करोड़ों वन्य जीवों को असमय ही मौत के मुंह में धकेल दिया है. हमें अब भी चेत जाना चाहिए.

निर्मल कुमार शर्मा, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें