13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसिड अटैक के आरोपितों को मिले सख्त सजा

एसिड अटैक जैसी घटना मानवता को शर्मसार करनेवाली है. इस पर रोक लगाने के लिए पुलिस को भी सजग होना होगा. साथ ही एसिड अटैक के आरोपितों को सख्त-से-सख्त सजा दिलाने के लिए पुलिस को आगे आना होगा. पुलिस महकमे को अपनी कार्यशैली की भी समीक्षा करनी चाहिए, क्योंकि सबूत के अभाव में आरोपित कोर्ट […]

एसिड अटैक जैसी घटना मानवता को शर्मसार करनेवाली है. इस पर रोक लगाने के लिए पुलिस को भी सजग होना होगा. साथ ही एसिड अटैक के आरोपितों को सख्त-से-सख्त सजा दिलाने के लिए पुलिस को आगे आना होगा. पुलिस महकमे को अपनी कार्यशैली की भी समीक्षा करनी चाहिए, क्योंकि सबूत के अभाव में आरोपित कोर्ट से छूट जाते हैं. एसिड अटैक से पीड़िता का पूरा जीवन बर्बाद हो जाता है.
इस तरह के अपराध को खत्म करने के लिए समाज में जागरूकता की जरूरत है. क्योंकि हाल के दिनों में जो भी घटनाएं हुई हैं, वह बदले की भावना से घटित हुई लगती हैं. इसलिए इनके लिए सख्त कानून के साथ आरोपितों की काउंसेलिंग की भी जरूरत है. महिलाओं को सुरक्षा व सम्मान के लिए समाज के हर तबके को आगे आना होगा, तभी इस तरह की घटनाओं पर रोक लगेगी.
अवध किशोर कुमार, कहलगांव (भागलपुर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें