मुङो प्रभात खबर के माध्यम से पता चला कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए रांची में 14-15 जून को विशेष अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलओ प्रपत्र 6 आदि जमा लेंगे. इस संदर्भ में मैं आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूं कि ऐसा ही अभियान 9-10 मार्च को भी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए चलाया गया था.
मैंने और मेरी पत्नी ने भी प्रपत्र 6 जमा किया था. पर चुनाव के दिन संबंधित बीएलओ ने कहा कि 9-10 मार्च को जमा हुए प्रपत्रों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है. 14 जून को जब मैं बूथ पर गया तब बीएलओ ने फिर वही बात दोहरायी. एक ओर चुनाव आयोग की ओर से विशेष शिविर लगाये जा रहे हैं, जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, बड़ी-बड़ी बातें की जा रही हैं, वहीं विशेष शिविर में जमा आवेदनों पर कुछ नहीं हो रहा है.
देवेंद्र कु पाठक, रांची