प्रभात खबर के माध्यम से आसन्न टेट पास प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में संभावित समस्याओं से अवगत कराते हुए कहना है कि सभी जिलों मे अपने-अपने स्तर से शिक्षक नियुक्ति प्रक्रि या चल रही है. एक आवेदक/आवेदिका से एकाधिक जिले में आवेदन लिया गया है. सुनने में आ रहा है कि सभी जिले के आवेदकों में से एकरूपता के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जा रही है.
इसमें अच्छे मेधांक वाले आवेदक नियुक्ति के लिए एकाधिक जिले में चयनित हो जाएंगे. ऐसे में एक व्यक्ति एक ही जिले में योगदान दे पायेगा. उन्हें जिन-जिन दूसरे जिलों में चयनित किया जायेगा, वहां सारे पद रिक्त रह जायेंगे. और तो और, कोई प्रतीक्षा सूची भी नही आयेगी. ऐसे में कैसे 18000 शिक्षकों की नियुक्ति हो पायेगी? शिक्षा मंत्री को इस विषय में गंभीरता से सोचना होगा.
विकास ओझा, बहरागोड़ा, जमशेदपुर