23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियुक्ति पत्र का भंडार

वादे के मुताबिक झारखंड सरकार स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 25 हजार युवाओं को नियुक्त कर रही है और यह सभी प्राइवेट कंपनी में काम करेंगे. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में नियुक्ति पत्र देने के बाद बने रिकॉर्ड को सरकार लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने जा रही है. रघुवर सरकार का […]

वादे के मुताबिक झारखंड सरकार स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 25 हजार युवाओं को नियुक्त कर रही है और यह सभी प्राइवेट कंपनी में काम करेंगे. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में नियुक्ति पत्र देने के बाद बने रिकॉर्ड को सरकार लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने जा रही है.
रघुवर सरकार का यह भी दावा है कि एक लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है और पंद्रह लाख महिलाओं को भी रोजगार मिला. साथ ही मोमेंटम झारखंड के माध्यम से 50 हजार लोगों को रोजगार मिला है. इतना ही नहीं अगले दो महीने में साढ़े चार लाख बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कह रही है. अब सवाल यह है कि अगर पिछले तीन सालों में इतने लोगों को रोजगार मिला, तो अभी तक बेरोजगारों की संख्या जस की तस क्यों है?
आखिर इतने नियुक्ति पत्र कहां बांटे गये? रघुवर दास के नेतृत्व में राज्य में एक अच्छा शासन हो रहा है यह सच है, लेकिन क्या ये बातें धरातल पर उतारी जाएगी? या फिर पांच साल में केवल कागज पर ही नौकरियां दिखाई देंगी? झारखंड एक विकसित राज्य की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है और इसका श्रेय भी सीधे मुख्यमंत्री जी को जाता है. गरीबी, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली एवं कई ऐसे मुद्दे हैं, जहां सरकार काम तो कर रही है लेकिन काम प्रभावी ढंग से नहीं हो रहा है. जरूरत है प्रभावी तरीके से करने की.
असलम आजाद, महगामा, गोड्डा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें