27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

राउरकेला में बने बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम, पानपोष मार्केट कॉम्प्लेक्स में लटक रहा ताला

10 मार्च को राउरकेला दौरे पर मुख्यमंत्री ने 964 करोड़ की परियोजनाओं का किया था उद्घाटन. 210 करोड़ की आधी-अधूरी परियोजनाओं का सीएम ने किया था उद्घाटन, लोग लाभ से वंचित.

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 10 मार्च को राउरकेला दौरे के दौरान 964 करोड़ रुपये की परियोजना का लोकार्पण किया था. इस बीच एक माह बीतने के बाद भी इनमें से कई परियोजनाओं का या तो काम पूरा नहीं हुआ है, या फिर ताला लटकने के कारण शहरवासी इससे मिलने वाले लाभ से वंचित हैं. 210 करोड़ की लागत से बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम, पानपोष मेगा मार्केट कॉम्प्लेक्स तथा वेदव्यास में मानसिक दिव्यांग महिलाओं के आस्था घर का निर्माण किया गया है. लेकिन उद्घाटन के बाद से ही इन परियोजनाओं पर ताला लटक रहा है. जिससे लोगों को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा है.

बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम

शहर के बिसरा चौक स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में एथलेटिक्स ट्रैक, स्वीमिंग पूल, मल्टी लेवल कार पार्किंग, जिम आदि का लोकार्पण मुख्यमंत्री ने 10 मार्च को किया था. 157.21 करोड़ रुपये की लागत से 30 नवंबर, 2019 को इसका निर्माण शुरू किया गया था. इसका काम 30 जून, 2022 तक खत्म होना था. लेकिन नौ महीने विलंब से 10 मार्च को मुख्यमंत्री के हाथों इसका लोकार्पण हुआ. इसके बाद भी अब तक यह स्टेडियम बंद पड़ा है.

पानपोष मेगा मार्केट कॉम्प्लेक्स

53.53 करोड़ रुपये की लागत से बने पानपोष मेगा मार्केट कांप्लेक्स का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री 10 मार्च को ही किया था. यहां कुल 150 दुकानों का निर्माण कराया गया है. इसका काम 10 दिसंबर, 2019 से शुरू हुआ. 23 अप्रैल, 2022 को इसे पूरा करने की समयसीमा निर्धारित थी. लेकिन काम पूरा नहीं हो सका. जल्दबाजी में मुख्यमंत्री से इसका उद्घाटन करा लिया गया. लेकिन काम अधूरा होने के कारण उद्घाटन के बाद भी यहां ताला लटक रहा है.

Also Read: Odisha News: केंद्रीय मंत्री बिश्वेश्वर टुडू, सांसद व विधायक को संबलपुर जाने से रोका
मानसिक दिव्यांग महिलाओं का आस्था घर अधूरा

वेदव्यास में 11.77 करोड़ रुपये की लागत से मानसिक दिव्यांग महिलाओं के लिए आस्था घर का निर्माण कराया गया है. इसका उद्घाटन भी मुख्यमंत्री ने 10 मार्च को अपने राउरकेला दौरे के दौरान की थी. लेकिन इसका भी काम पूरा नहीं होने से उद्घाटन के बाद भी महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. इससे लोगों में रोष है. स्थानीय लोगों ने इन परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है, जिससे लोगों को इसका लाभ मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें