मुख्य बातें
Weather Forecast Today Live Updates : India Meteorological Department के अनुसार देश के कुछ हिस्सों में रूक-रूक कर बारिश हो सकती है. हैदराबाद में बारिश ने भारी तबाही मचाई है. 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले दिनों देश के कई क्षेत्रों में heavy rain हुई. दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. 19 अक्टूबर (18 october 2020) यानी आज Jharkhand के साथ-साथ bihar, uttar pradesh के कुछ हिस्सों में बारिश (rain and thunderstorm ) की संभावना है. देश के उत्तरी हिस्से में जल्द ही ठंड winter season आने वाला है. Weather के हर अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ…
