Weather Forecast Today: मौसम के बदले मिजाज की वजह से उत्तर व मध्य भारत लू की चपेट में आ चुके हैं. दिल्ली-एनसीआर में हर दिन तापमान बढ़ रहा है. यहां पिछले 30 दिनों में तापमान में 14.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अभी राजधानी के लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. आइए जानते हैं झारखंड, बिहार, यूपी, एमपी सहित अन्य राज्यों का हाल…
झारखंड में पिछले कई दिनों से अधिकतम तापमान में हो रही वृद्धि और लू से लोगों को तीन अप्रैल से राहत मिलने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक एससी मंडल ने कहा है कि दो अप्रैल तक झारखंड के सभी हिस्सों खास कर गढ़वा, पलामू, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह आदि इलाकों में भीषण लू चलने की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. उन्होंने बताया कि तीन अप्रैल को झारखंड के देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज. पलामू आदि इलाके में आकाश में बादल छाये रहेंगे, जबकि कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. ऐसा उत्तर प्रदेश में बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन का टर्फ लाइन छत्तीसगढ़ होते हुए तमिलनाडु की ओर बढ़ने से संभव हो रहा है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि मध्यप्रदेश के ग्वालियर, टीकमगढ़ और छतरपुर जिले के कुछ हिस्सों में तीव्र लू ने दस्तक दी, जबकि प्रदेश के 14 अन्य जिलों में लू की स्थिति बनी हुई है. प्रदेश के कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा. आईएमडी भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी के साहा ने कहा कि खंडवा, दमोह, खजुराहो और नौगांव में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि लेकिन हवा के रूख में बदलाव के कारण शुक्रवार को इन इलाकों में लू की स्थिति में सुधार हो सकता है.
राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में गर्मी का दौर जारी है जहां गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 5.7 डिग्री अधिक दर्ज गया. साथ ही, मार्च के महीने में राज्य में वास्तविक वर्षा 2.1 मिमी. दर्ज की गई, जो सामान्य से लगभग 48 प्रतिशत कम है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को धौलपुर में अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इसके बाद करौली में 43.0 डिग्री, टोंक और बांसवाड़ा में 42.7 डिग्री, जालोर और बाड़मेर में 42.6 डिग्री, अंता में 42.2 डिग्री, सवाई माधोपुर में 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य की राजधानी सहित विभिन्न स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। राज्य के अनेक हिस्से कई दिन से गर्म हवाओं यानी लू की चपेट में हैं.
मौसम वैज्ञानिकों के के अनुसार, उत्तर प्रदेश के अधिकतम तापमान में अभी और बढ़ोतरी की संभावना है, जबकि बारिश की कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है. फिलहाल प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही.
बिहार में पुरवैया हवा के प्रभाव से राजधानी पटना समेत अन्य शहरों का मौसम सुहाना नजर आ रहा है. पटना समेत प्रदेश के अन्य जगहों पर गुरुवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहे. तपती गर्मी से लोगों को राहत मिली. वहीं पूर्णिया में 10.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. प्रदेश के दक्षिण पश्चिम भाग को छोड़कर सभी क्षेत्रों में पुरवा का प्रवाह बना हुआ है. वहीं, दक्षिण पश्चिम भाग में पछुआ का प्रभाव नजर आ रहा है. मौसम विज्ञानी की मानें तो अगले पांच दिनों तक उत्तर पूर्व भाग के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार में आंशिक बादल छाए रहेंगे जबकि कुछ जगहों पर हल्की बारिश के आसार हैं. एक अप्रैल को गया, औरंगाबाद में लू चलने के आसार हैं.
Posted By : Amitabh Kumar