National Voters Day : वोटर आईडी कार्ड की हार्ड कॉपी अगर आपके पास मौजूद नहीं है तो अब इसे लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब उसकी सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड कर पाएंगे. जी हां, यह सुविधा वैसी ही होगी, जैसे आधार कार्ड पर मिलती है. जैसे आप UIDAI की वेबसाइट से आधार कार्ड डाउनलोड कर लेते हैं. वैसे ही चुनाव आयोग की साइट से अपना डिजिटल वोटर आईडी डाउनलोड कर सकेंगे. 25 जनवरी यानी 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' (National Voters' Day) के मौके पर देशभर में इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आईडी कार्ड की सुविधा शुरू कर दी गई है. आइए, जानते हैं कि आप अपना वोटर आईडी कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.