चेन्नई : मदुरै अधीनम मठ के महंत श्री हरिहर श्री ज्ञानसंबंदा देसिका स्वामीगल ने लोगों से फिल्म अभिनेता विजय की फिल्म नहीं देखने की अपील की है. इसके साथ ही, मठ पर आधिपत्य को लेकर उन्होंने सरकार और विपक्ष पर भी निशाना साधा है. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा है कि लोगों को अभिनेता विजय की फिल्म नहीं देखनी चाहिए, क्योंकि वह एक ऐसी फिल्म बना रहे हैं, जो हिंदू धार्मिक भावनाओं का अपमान करती है.
समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के अनुसार, मदुरै अधीनम मठ के महंत श्री हरिहर श्री ज्ञानसंबंदा देसिका स्वामीगल ने कहा कि लोगों को अभिनेता विजय की फिल्म नहीं देखनी चाहिए क्योंकि वह एक ऐसी फिल्म में अभिनय कर रहे हैं जो हिंदू धार्मिक भावनाओं का अपमान करती है. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि सबसे पहले, मंदिरों में राजनेताओं का क्या उपयोग है? मंदिर की सीटों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने कब्जा कर लिया है.
मदुरै अधीनम मठ के महंत श्री हरिहर ज्ञानसंबंदा देसिका ने आगे कहा कि मंदिरों में क्या हो रहा है, इस बारे में कोषागार अधिकारियों को कोई जानकारी नहीं है. मंदिरों को एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश और गांव के बुजुर्गों की निगरानी में चलाया जाना चाहिए. यहां खोई मंदिर की संपत्ति तमिलनाडु की संस्कृति मंदिर के भीतर ही है.
People should not watch actor Vijay's movie as he is acting in a film that insults the Hindu religious sentiments: Sri Harihara Sri Gnanasambanda Desika Swamigal of Madurai Aadheenam, in Madurai, Tamil Nadu (05.06.2022) pic.twitter.com/wMbUtCtwKm
— ANI (@ANI) June 7, 2022
बताते चलें कि तमिलनाडु के मदुरै अधीनम मठ के महंत श्री हरिहर श्री ज्ञानसंबंदा देसिका स्वामीगल और सरकार के बीच इस साल के मई महीने से ही तनातनी चल रही है, जब सरकार ने मई महीने के अंत में पट्टिना प्रवेशम शोभा यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था. इस शोभा यात्रा में मदुरै अधीनम मठ के महंत को पालकी में बैठाकर शोभा यात्रा निकाली जाती है.
Also Read: तमिलनाडु और केरल में आज जनसभाओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, मदुरै के मीनाक्षी मंदिर में की पूजा-अर्चना
पट्टिना प्रवेशम शोभा यात्रा पर प्रतिबंध लगाने के बाद महंत स्वामीगल ने धरमापुरम अधीनम पांच सौ साल पुराना है और पिछले पांच सौ साल से शोभा यात्रा निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम सदियों से होता आ रहा है. ब्रिटिश शासनकाल और आजादी के बाद भी मुख्यमंत्रियों ने भी इसकी अनुमति दी थी. उन्होंने कहा कि पूर्व दिवंगत मुख्यमंत्री करुणानिधि ने भी इसकी अनुमति दी थी. किसी ने इसे नहीं रोका. यह बहुत दुखद है.