32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Madhya Pradesh by Election 2020 : दुष्कर्म, बेरोजगारी और किसान बिल…इन मुद्दों पर शिव ‘राज’ को एमपी में घेरेगी कांग्रेस

Madhya Pradesh by Election 2020 : सूबे की शिवराज सरकार (shivraj singh Chauhan,BJP ) पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamal nath ,congress ने हमला किया.

Madhya Pradesh by Election 2020 : मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सूबे की राजनिति गरम है. यहां उपचुनाव के लिए मतदान 3 नवंबर को डाले जाएंगे लेकिन उससे पहले बयानों का दौर जारी है. रविवार को सूबे की शिवराज सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हमला किया.

कमलनाथ ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश दुष्कर्म, बेरोजगारी और किसानों के अहित के मामले में नंबर वन पर पहुंच गया है. इन सभी मामलों में प्रदेश सबसे आगे हैं. युवाओं के पास रोजगार नहीं हैं. महिलाएं यहां सुरक्षित नहीं हैं. यही नहीं किसानों को भी सरकार बर्बाद करने पर तूली हुई है.

शिक्षक भर्ती मामला : इधर, उपचुनाव में शिवराज के लिए मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती परेशानी पैदा कर सकता है. दरअसल उपचुनाव से पहले शिवराज सरकार को चयनित शिक्षक संघ, अतिथि विद्वान समेत कई अन्य युवाओं का रोष झेलना पड़ सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि आचार संहिता लगने के बाद भी नियमित शिक्षक संघ ने प्रदेश सरकार से एक निश्चित टाइम बाउंड में नियुक्तियां की जाने की मांग की है. मामले को लेकर कमलनाथ ने कहा है कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि शिक्षक भर्ती- 2018 वर्ग 01, वर्ग 02 की प्रक्रिया को तत्काल पूर्ण करवा करवाया जाए और चयनित शिक्षकों अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान शिवराज सरकार करने का काम करे. सरकार उनकी रोजगार की मांग को पूरा करें.

मध्य प्रदेश में दुष्कर्म : आपको बता दें मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में चिचली थाना क्षेत्र के एक गांव में एक विवाहित दलित महिला ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली. 32 वर्षीय इस महिला के साथ चार दिन पहले तीन लोगों ने कथित तौर पर गैंगरेप किया था. महिला के परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने पिछले तीन दिन में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया.

इन मामलों पर उपचुनाव लडेगी कांग्रेस : आपको बता दें कि पिछले दिनों केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों से संबंधित बिल को पास किया है जिसका विरोध कांग्रेस कर रही है. मध्य प्रदेश के उपचुनाव में कांग्रेस इस मामले पर भी लोगों से समर्थन मांगेगी. इसके आलावा रोजगार और महिला सुरक्षा को भी पार्टी चुनावी मुद्दा बनाएगी.

Posted By : Amitabh Kumar

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें