22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Independence Day: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र ने जारी की एडवाइजरी, कहा- बड़ी सभाओं से बचें

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए केंद्र सरकार ने नयी एडवाइजरी जारी की है. जिसमें भीड़ एकत्रित न करने की अपील की गई है. साथ ही मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है.

देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत घर-घर में तिरंगा अभियान शुरू किया गया है. इसको लेकर जगह-जगह पर रैलियां निकाली जा रही है. इसी बीच देश में कोरोना के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. हर दिन औसतन 15,000 से अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. जिसके बाद केंद्र ने इसको लेकर नयी एडवाइजरी जारी की है. केंद्र ने राज्यों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि स्वतंत्रता दिवस 2022 समारोह के लिए कोई बड़ी सभा न हो और हर कोई कोविड प्रोटोकॉल का पालन करे.

केंद्र सरकार ने कही ये बात

केंद्र ने संक्रमण से बचने के लिए लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और अपने हाथों को साफ करने का भी आग्रह किया है. इस बीच, कई राज्यों ने मास्क को अनिवार्य करने सहित कोविड-19 सुरक्षा उपायों को मजबूत करना शुरू कर दिया है. दिल्ली सरकार ने इस सप्ताह, मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. वहीं अगर कोई इसका उल्लघंन करता पाया जाता है तो उसे 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

इन कोरोना नियमों की पालना करना अनिवार्य

  • किसी कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों को ठीक से मास्क पहनना चाहिए. दिल्ली और केरल जैसे राज्यों में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है.

  • भीड़-भाड़ वाली जगहों और खराब हवादार जगहों पर बड़ी सभाओं से बचें.

  • अपने हाथों को बार-बार और अच्छी तरह से सैनिटाइजर या फिर साबुन और पानी से साफ करें

  • यदि आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई या COVID-19 का कोई अन्य लक्षण है, तो किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने से बचें.

  • बाहरी सभाओं में सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करना अनिवार्य.

  • खांसने या छींकने से पहले अपने मुंह और नाक को ढंकना सुनिश्चित करें.

Also Read: Langya virus: क्या है लैंग्या वायरस, कितनी खतरनाक है ये बीमारी, जानें इसके लक्षण और बचने के उपाय
देश में कोरोना के 16 हजार नए मामले सामने

आपको बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के करीब 16 हजार नए मामले सामने आए और 68 मरीजों की मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 4,271 की कमी आई है, अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,19,264 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.27 प्रतिशत है. आकंड़ों के मुताबिक कोविड-19 के 15,815 नए मामले सामने आने के साथ देश में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 4,42,39,372 हो गई है, जबकि 68 लोगों की मौत से महामारी में जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,26,996 तक पहुंच गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें