39.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘ईश्वरप्पा पागल हैं, बकवास बोलते हैं’, आरोप से भड़के शिवकुमार, कहा- BJP को उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए

कर्नाटक के मंत्री के.एस. ईश्वरप्पा के बयान पर कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, ईश्वरप्पा पागल आदमी है, वह बकवास बातें बोलते हैं. उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए और बीजेपी को उन्हें बर्खास्त करना चाहिए.

कर्नाटक में हिजाब विवाद के बीच बजरंग दल के कार्यकर्ता की चाकू घोंपकर हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. हत्या के बाद इलाके में तानव है. आगजनी और तोड़फोड़ के बीच पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. वहीं, हत्या को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप की राजनीति तेज हो गई है.

इस बीच कर्नाटक सरकार में मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने बयान देकर बवाल को और बड़ा कर दिया है. कर्नाटक में मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने कहा है कि, बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष की हत्या गुंडों ने की है. इस मामले में उन्होंने कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, शिवकुमार ने ही गुंडों को उकसाया था.

इधर, शिवमोग्गा में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या पर कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार ने दुख जताया है. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इस घटना की निंदा करती है, हम चाहते हैं कि इस मामले में सही से जांच हो और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

वहीं, कर्नाटक के मंत्री के.एस. ईश्वरप्पा के बयान पर कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, ईश्वरप्पा पागल आदमी है, वह बकवास बातें बोलते हैं. उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए और बीजेपी को उन्हें बर्खास्त करना चाहिए. उन्हें देश में कोई माफ नहीं कर सकता.

बता दें, कर्नाटक के शिवमोगा में एक 23 साल के युवक हर्ष की हत्या कर दी गई. उसे चाकू से गोदकर मार डाला गया. ‍ओ बजरंग दल का कार्यकर्ता था. वहीं, हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति हो गई है. ऐहतियातन पुलिस ने पूरे इलाके मेंधारा 11 लगा दिया है. साथ ही स्कूलों और कॉलेजों को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच और हत्यारों की तलाश में जुटी है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें