10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Mother’s Day 2020 Wishes : माओं को स्पेशल फील कराने का दिन है “मदर्स डे”, भेजें ये शुभकामनाएं

Happy Mother's Day 2020 Wishes : आज मदर्स डे (Mother's Day) है. इसे दुनियाभर में मनाया जाता है मां का नाम आते ही दिल में करुणा का एहसास होता है. मां के प्रति प्यार जताने का वैसे तो कोई दिन नहीं होता. लेकिन, दुनियाभर में मनाने की परंपरा है. मां के कई रूप होते है. वह हमारे घर से लेकर देश के कई सेक्टर में अपनी सेवाएं दे रहीं है. आपने देखा होगा की लॉकडाउन के दौरान भी कुछ माताएं कैसे अपने परिवार के साथ-साथ देश के लिए भी कोरोना वारियर्स बनकर सेवाएं प्रदान कर रही. ऐसे में आज इन्हें विशेष महसूस करवाने का दिन है. आप भी अपनी व दूसरों की माओं को आज विशेज भेज कर गौरवान्वित महसूस करवाएं.

Happy Mother’s Day 2020 Wishes : आज मदर्स डे (Mother’s Day) है. इसे दुनियाभर में मनाया जाता है मां का नाम आते ही दिल में करुणा का एहसास होता है. मां के प्रति प्यार जताने का वैसे तो कोई दिन नहीं होता. लेकिन, दुनियाभर में मनाने की परंपरा है. मां के कई रूप होते है. वह हमारे घर से लेकर देश के कई सेक्टर में अपनी सेवाएं दे रहीं है. आपने देखा होगा की लॉकडाउन के दौरान भी कुछ माताएं कैसे अपने परिवार के साथ-साथ देश के लिए भी कोरोना वारियर्स बनकर सेवाएं प्रदान कर रही. ऐसे में आज इन्हें विशेष महसूस करवाने का दिन है. आप भी अपनी व दूसरों की माओं को आज विशेज भेज कर गौरवान्वित महसूस करवाएं.

मदर्स डे का इतिहास

इस बार मदर्स डे 10 मई यानि रविवार को मनाया जाएगा. आपको बता दें कि पिछले साल 2019 को इसे दुनियाभर में इसे रविवार, 12 मई को मनाया गया था. यह प्रति वर्ष मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. आपको बता दें कि इस दिवस की शुरूआत अमेरिका से हुई. इस परंपरा को शुरू करने का श्रेय अमेरिका की ही ऐना एम. जारविस को जाता है. इसे 9 मई 1914 को शुरू की गई थी.

बताया जाता है कि अमेरिकन एक्टिविस्ट एना जार्विस अपनी मां से बहुत प्यार करती थीं. उनकी ममता के कारण न तो उन्होंने कभी शादी की और न कोई बच्चा हुआ. अपनी मां की मौत होने के बाद उन्हें प्यार जताने के लिए इसक दिन को मनाना शुरू कर दिया. जिसके बाद अमेरिकी प्रेसिडेंट वुड्रो विल्सन ने 9 मई 1914 को इसे एक कानून के तौर पर पास किया. इस कानून में लिखा था कि मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother’s Day) मनाया जाएगा. उसी के बाद से इसे व्यापक तौर पर पूरे विश्व में मनाया जाता है.

उन्हें इन पंक्तियों के द्वारा स्पेशल फील करवाएं

स्याही खत्म हो गयी ‘मां लिखते-लिखते

उसके प्यार की दास्तान इतनी लंबी थी

हैप्पी मदर्स डे

तेरी ही आंचल में निकला बचपन,

तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन,

कहने को तो मां सब कहते,

पर मेरे लिए को है तू भगवान

हैप्पी मदर्स डे

उसके होंठो पर कभी बद्दुआ नहीं होती,

बस एक मां है जो कभी खफा नहीं होती.

हैप्पी मदर्स डे

आंख खोलू तो चेहरा मेरी मां का हो

आँख बंद हो तो सपना मेरी मां का हो

मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं

लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी मां का हो!!

हैप्पी मदर्स डे

मौका मिले जब भी कोई तुम्हे,

उस माँ को खुशी दिए जाना,

खुशी हो या गम के बादल,

सदा खुश रखना और मुस्कुराना….

Happy Mother’s Day 2020

माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,

थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ,

उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे,

एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ

Happy Mother’s Day 2020

प्यार कराना कोई तुमसे सीखे

तुम ममता की मूरत ही नहीं,

सब के दिल का एक टुकड़ा हो

मैं कहती, कहता हूँ माँ,

तुम हमेशा ऐसी ही रहना…

Happy Mother’s Day 2020

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,

छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है,

मार डालती ये दुनिया कब की हमें,

लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत हैं….

Happy Mother’s Day 2020

नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको,

आंसू अपने गिराकर हसाया हमको,

दर्द कभी ना देना उस खुदा को,

खुदा भी कहता है माँ जिसे…

Happy Mother’s Day 2020

चीनी से भी स्वीट है मेरी मां

फूलों से भी सुंदर है मेरी मां

दुनिया में सबसे बेस्ट है मेरी मां

Happy Mother’s Day 2020

रुके तो चांद जैसी,

चले तो हवाओं जैसी

मां ही है इस दुनिया में भगवान जैसी

Happy Mother’s Day 2020

मां से रिश्ता ऐसा बनाए जाए,

जिसको निगाहों में बिठाया जाए,

रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा,

वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाए.

Happy Mother’s Day 2020

‘मां’ की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,

खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी,

कभी भूल के भी ना ‘मां’ को रूलाना,

एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी

Happy Mother’s Day 2020

हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,

हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,

हजारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए,

पर मां अकेली ही काफी है बच्चों की,

जिंदगी को स्वर्ग बनाने के लिए

Happy Mother’s Day 2020

मां से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया,

जिसको निगाहों में बिठाया जाए,

रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा कि ,

वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाए

Happy Mother’s Day 2020

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें