34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Spring Season Google Doodle: गूगल ने खास अंदाज में किया बसंत ऋतु का स्वागत, देखिए कैसा है फूल-पत्तियों वाला डूडल

Spring Season(वसंत का मौसम) Google Doodle, Spring Season Months Meaning, Images, Quotes: स्प्रिंग सीजन सर्दियों के बाद और गर्मियों के पहले का मौसम हैं. इस समय चारों तरफ प्रकृति अपनी सुंदर छटा बिखेरती है. पेड़-पौधों पर नये-नये पत्ते देखने को मिलते हैं. और हर ओर फूल खिले नजर आते हैं.

Spring Season(वसंत का मौसम) Google Doodle, Spring Season Months Meaning, Images, Quotes: Google ने शनिवार स्प्रिंग सीजन 2021 पर एक खास डूडल बनाया है. गूगल द्वारा बनाये गये इस डूडल को देखकर आपका दिल खुश हो जायेगा. गूगल ने अपने खास अंदाज में स्प्रिंग सीजन यानि बसंत के मौसम का स्वागत किया है. गूगल ने बसंत 2021 के मौसम का स्वागत करते हुए अपने डूडल में प्रकृति के सुंदर रंगों- नीले, हरे, लाल, नारंगी से फूल और पत्तियां बनाया है.

आपको बता दें कि स्प्रिंग सीजन सर्दियों के बाद और गर्मियों के पहले का मौसम हैं. इस समय चारों तरफ प्रकृति अपनी सुंदर छटा बिखेरती है. पेड़-पौधों पर नये-नये पत्ते देखने को मिलते हैं. और हर ओर फूल खिले नजर आते हैं. वसंत 2021 20 मार्च को शुरू होता है, और 21 जून को समाप्त होता है. सीजन के पहले दिन को चिह्नित करते हुए, स्प्रिंग इक्विनॉक्स एक ऐसा दिन होता है जब दिन और रात लंबाई में बराबर होते हैं.

Also Read: Happy Birthday Alka Yagnik: 27 सालों से अलग रहने पर भी अलका याग्निक का अपने पति से है खास कनेक्शन, Romantic Songs में अपनी आवाज दे चुकी सिंगर की ऐसी है पर्सनल लाइफ

इक्विनॉक्स शब्द लैटिन से बराबर और रात के लिए आता है. इस दिन दुनिया में लगभग हर जगह, रात और दिन 12 घंटे लंबे होते हैं. बता दें कि यह सर्दियों के मौसम के अंत का प्रतीक है और लोगों को गर्म दिनों के आगमन के बारे में सूचित करता है. इक्विनॉक्स का उपयोग मौसम के परिवर्तन को चिह्नित करने के लिए किया जाता है. बता दें कि हालांकि भारत में बसंत ऋतु की शुरुआत वसंत पंचमी के दिन से ही हो जाती है, लेकिन दुनिया भर में इसकी शुरुआत आज से मानी जाती है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें