मुख्य बातें
Weather Forecast Today LIVE Updates/ Tauktae Cyclone : भारतीय मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान ‘ताऊ ते’ और कमजोर पड गया है. हालांकि इसका प्रभाव देश के कई राज्यों में नजर आएगा. दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत में मध्यम स्तर की बारिश का अनुमान है. चक्रवाती तूफान ‘ताऊ ते’ का असर उत्तर प्रदेश में भी दिखाई देगा. JHARKHAND के मौसम में फिर बदलाव होगा. पूर्वी BIHAR को छोड़कर पूरे बिहार में गर्मी एक बार फिर बढ़ सकती है. मौसम (MINIMUM TEMP) के हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ…
