Coronavirus News : देश के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों ने फिर से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक समीक्षा बैठक की थी और राज्यों को बढ़ते कोविड मामलों के मद्देनजर अलर्ट रहने को कहा था. यही नहीं स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों की समीक्षा करने की सलाह भी दी गयी थी.
NDTV को स्वास्थ्य मंत्री ने इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार संक्रमणों में हालिया बढ़ोत्तरी से निपटने के लिए तैयार है. आईसीयू बेड, ऑक्सीजन की आपूर्ति और अन्य महत्वपूर्ण देखभाल की सुविधा पर हमारी नजर है. इन चीजों की व्यवस्था की जा रही है. कोरोना संक्रमण से निपटने की तैयारियों की साप्ताहिक समीक्षा की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि पिछला कोविड म्यूटेशन ओमिक्रॉन का BF.7 सब-वेरिएंट था, और अब XBB1.16 सब-वेरिएंट संक्रमण में वृद्धि की वजह बन रहा है. मंत्रालय की नजर इसपर है. सब-वेरिएंट बहुत खतरनाक नहीं हैं.
इन राज्यों में मास्क किया गया जरूरी
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने ऐहतियातन कदम उठाया है और अब सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. यही नहीं केरल सरकार ने भी गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए मास्क जरूरी कर दिया है. पुदुचेरी प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.
पिछले 24 घंटे में कितने मामले आये
इधर भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5,357 नये मामले सामने आए, जबकि कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 32,814 हो गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण से 11 और मरीजों के दम तोड़ने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,965 हो गयी है. आंकड़ों के अनुसार, मरने वालों में गुजरात के तीन, हिमाचल प्रदेश के दो और बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा तथा उत्तर प्रदेश के एक-एक मरीज शामिल हैं. इसके अलावा, केरल ने संक्रमण से मौत के मामलों का पुनर्मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में एक और मामला जोड़ा है.
भाषा इनपुट के साथ