31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाई ने भाई से लिया अनोखा बदला, पुलिस वालों ने कहा पहली बार आया है ऐसा मामला

भाई- भाई की दुश्मनी कोरोना महामारी की वजह से और बढ़ गयी. एक भाई ने ऐसी साजिश रची की पुलिस वाले भी हैरान रह गये. थाने में जब मामले की शिकायत दर्ज की गयी तो पुलिस वालों ने कहा उनके करियर में यह पहला मामला ऐसा देख रहे हैं.

भाई- भाई की दुश्मनी कोरोना महामारी की वजह से और बढ़ गयी. एक भाई ने ऐसी साजिश रची की पुलिस वाले भी हैरान रह गये. थाने में जब मामले की शिकायत दर्ज की गयी तो पुलिस वालों ने कहा उनके करियर में यह पहला मामला ऐसा देख रहे हैं.

उत्तराखंड के रहने वाले दो भाई सुरजीत औऱ कुलदीप का किसी बात को लेकर लंबे समय से विवाद था. इसी महीने सुरजीत के बेटे की शादी थी. कोरोना महामारी में सार्वजनिक कार्यक्रमों पर कई तरह के नियम लागू हैं. ऐसे समय में शादी – विवाह हो रहे हैं लेकिन इसमें शामिल होने वालों की संख्या तय सीमा तक रखने का आदेश दिया है.

Also Read:
Kisan andolan update : भारत बंद में क्या – क्या रहेगा बंद, कौन सी सुविधाओं पर नहीं पड़ेगा असर

कुलदीप ने इस मौके को दुश्मनी निभाने के लिए इस्तेमाल किया. बेटे की शादी के लिए सुरजीत ने 80 कार्ड छपवाये और बेहद करीबी लोगों को कार्ड दिया. भाई कुलदीप ने शादी में खलल डालने के लिए 100 कार्ड छपवाये और मजदूरों में बाटं दिया.सुरजीत के बेटे परविंदर की शादी कनाडा की रहने वाली किरनदीप से तय हुई और तीन दिसंबर को शादी थी .दोनों भाईयों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.

शादी के बाद जब प्रतिभोज में अनजान लोग शादी में शामिल होने लगे तो सुरजीत हैरान रह गये. कुछ लोगों से पूछताछ हुई तो पता चला कि उनके घर में कार्ड दिया गया है जिसके बाद वह शादी में पहुंचे हैं. जो मजदूर शादी में शामिल हुए उन्होंने खाना तो खाया ही साथ ही खाना पैक कराकर अपने घर भी ले गये.

Also Read: 7th Pay Commission ने बढ़ा दी सैलरी, इस नयी नौकरी में आवेदन का सुनहरा मौका

पूरा खेल समझने के बाद सुरजीत ने इसकी शिकायत थाने में की. थाने में इस मामले की जांच कर रहे एसआई ने कहा, जीवन में यह पहली बार है जब मैं इस तरह के मामले की जांच कर रहा हूं. एसआई ने कहा, पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद षडयंत्र रचने के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें