11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video: “मोदी 2024 में तिरंगा फहराएंगे, मगर अपने घर पर”, पीएम मोदी के दावे पर खरगे का पलटवार

पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में ऐलान किया कि वे 2024 में भी लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे. पीएम मोदी के इस बयान पर सियासी घमासान शुरू हो गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी के दावे पर पलटवार करते हुए कहा कि, अगले साल मोदी झंडा तो फहराएंगे, लेकिन अपने घर पर.

पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में ऐलान किया कि वे 2024 में भी लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे. पीएम मोदी के इस बयान पर सियासी घमासान शुरू हो गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी के दावे पर पलटवार करते हुए कहा कि, हर इंसान कहता है कि मैं ही जीतूंगा. लेकिन जीताती तो जनता ही है. खड़गे ने कहा, वे (मोदी) अहंकार की तरह बोल रहे हैं. अगले साल मोदी झंडा तो फहराएंगे, लेकिन अपने घर पर. वहीं, लालू यादव ने कहा, पीएम मोदी अगली बार झंडा नहीं फहराएंगे. इस बार अंतिम है. अगले बार हम आने वाले हैं.

DimensionsPM Modi announced in his address on Independence Day that he will unfurl the tricolor at the Red Fort in 2024 as well. Political tussle has started on this statement of PM Modi. Congress President Mallikarjun Kharge retorted on PM Modi’s claim and said that every person says that only I will win. But only the public wins. Kharge said, he (Modi) is speaking like arrogance. Next year, Modi will unfurl the flag, but at his home. At the same time, Lalu Yadav said, PM Modi will not hoist the flag next time. This time is final. Next time we are going to come.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें