10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौत के आंकड़ों में सबसे आगे है अहमदाबाद शहर, 2500 से ज्यादा लोगों की मौत

case fatality rate (CFR) 2.7 प्रतिशत है, जो 11 जिलों में सबसे ज्यादा है. इसके अलावा अहमदाबाद में गुजरात में हुईओ मौत का आधा आंकड़ा है. 50 फीसद मौत इसी शहर में हुई है. चेन्नई में तीन संक्रमितों में एक की मौत तमिलनाडु में हो रही है और महाराष्ट्र में मुंबई शहर चार में से एक मौत का हिस्सेदार है.

देश में ना सिर्फ कोरोना संक्रमण का खतरा बल्कि कोरोना से हो रहे मौत के आंकड़े में भी लगातार बढोतरी हो रही है. गुजरात में इस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा पांच हजार को पार कर गया. अहमदाबाद उन 10 जिलों में शामिल हो गया है जहां संक्रमण के मामले 2500 से ज्यादा हो गये हैं. अगर इन आंकड़ों का आंकलन करेंगे तो पायेंगे.

case fatality rate (CFR) 2.7 प्रतिशत है, जो 11 जिलों में सबसे ज्यादा है. इसके अलावा अहमदाबाद में गुजरात में हुईओ मौत का आधा आंकड़ा है. 50 फीसद मौत इसी शहर में हुई है. चेन्नई में तीन संक्रमितों में एक की मौत तमिलनाडु में हो रही है और महाराष्ट्र में मुंबई शहर चार में से एक मौत का हिस्सेदार है.

Also Read: Online Driving Licence : ऑनलाइन ही कर सकेंगे ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े कई जरूरी काम, देखें क्या है पूरी प्रक्रिया

इतनी संख्या में एक शहर में हो रही मौत का एक कारण जनसंख्या है दूसरा दूसरे शहरों से भी लोग इन बड़े शहरों का रुख करते हैं. इन शहरों में रहने वाले लोगों की सेहत और जनसंख्या एक बड़ा कारण हो सकती है .

Also Read: Storm In Delhi : हवा से गिरी टिन की चादर, एक महिला की मौत दो घायल

संक्रमण के शुरुआती दिनों में अहमदाबाद शहर में मौत का आंकड़ा 39 के पार चला गया गया था. आंकड़ा कम हुआ तो 12- 17 के बीच पहुंचा अब यह आंकड़ा 26 तक पहुंच गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें