36.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Breaking News : हाईस्पीड ट्रेन में लगेंगे केवल एसी कोच

Breaking News LIVE : Jharkhand के धनबाद में JMM नेता की हत्या कर दी गई है. आठ नई ट्रेनों (Indian Railways/IRCTC News) का परिचालन 11 अक्टूबर से यानी आज से शुरू हो गया है. Bihar Election 2020 को लेकर सरगर्मी तेज है. BJP, RJD और CONGRESS वोटरों को लुभाने में जुट गई है. भारत में Coronavirus संक्रमितों की संख्या में कमी नजर आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वामित्व योजना लॉन्च करेंगे. भारत और चीन के बीच तनाव (India China Face Off) अभी भी जारी है. हर बडी खबर के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

हाईस्पीड ट्रेन में लगेंगे केवल एसी कोच

अब देश की हाईस्पीड ट्रेन में केवल एसी कोच होंगे, इस बात की जानकारी रेलवे की ओर से दी गयी है.

स्टार प्रचारकों की सूची

भाजपा ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की.

उपचुनाव के प्रत्याशियों की सूची जारी

बीजेपी ने छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, मणिपुर और ओडिशा में विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशियों की सूची जारी की.

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि आरे में प्रस्तावित मेट्रो कार शेड के खिलाफ प्रदर्शन कर लोगों के खिलाफ दर्ज़ मामलों को हम वापस लेते हैं. प्रस्तावित कार शेड को आरे से कंजूर मार्ग पर शिफ्ट कर दिया गया है.

धनबाद में झामुमो नेता और उनकी पत्नी घर में मृत मिले

झारखंड के सुदामडीह थाना क्षेत्र के गौरखुटि निवासी सह जेएमएम के धनबाद महानगर उपाध्यक्ष शंकर रवानी (53) व उनकी पत्नी बालिका देवी(50) की नृशंस हत्या शनिवार की रात उनके घर मे घुस कर अपराधियो ने गोली मारकर कर दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रॉपर्टी कार्ड के वितरण का शुभारंभ किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 6 राज्यों के 763 गांवों में स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रॉपर्टी कार्ड के वितरण का शुभारंभ किया.

CBI ने हाथरस मामले में एक केस दर्ज किया

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने हाथरस मामले में एक केस दर्ज किया1

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 74,383 नए केस

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 74,383 मामले सामने आए और 918 मौतें हुईं.

करौली की घटना पर बोलीं मायावती

करौली की घटना पर बोलीं मायावती- यूपी की तरह कांग्रेस शासित राजस्थान में भी बढ़े अपराध

सीआर ने कहा

पिछले बुधवार को सीआर ने नौ अक्टूबर से सीएसएमटी-पुणे (दो ट्रेनें), सीएसएमटी- नागपुर, सीएसएमटी-गोंदिया और सीएसएमटी- सोलापुर के बीच विशेष ट्रेनों की घोषणा की. सीआर ने बृहस्पतिवार को यह भी कहा कि वह 12 अक्टूबर से आवश्यक सेवाओं के कर्मचारियों के लिए पुणे-लोनावला के बीच चार विशेष उपनगरीय ट्रेनों का संचालन करेगा. 15 जून को मुंबई में आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों के लिए लोकल ट्रेन सेवा शुरू की गई है.

आरक्षण शुरू

पुणे-अजनी, पुणे-अमरावती और पुणे-नागपुर एसी ट्रेनें होंगी और सप्ताह में एक बार संचालित होंगी, जबकि मुंबई-लातूर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सप्ताह में चार बार चलेगी. अन्य स्पेशल ट्रेनें रोज चलेंगी. इनमें से कुछ ट्रेनों के लिए आरक्षण नौ अक्टूबर से शुरू हो चुका है और बाकी का 11 अक्टूबर को यानी आज शुरू होगा.

रेलवे ने एक विज्ञप्ति में कहा

रेलवे ने एक विज्ञप्ति में कहा कि आठ ट्रेनों का परिचालन 11 अक्टूबर से शुरू होगा. दो ट्रेनें पुणे-अजनी के बीच चलेंगी, जबकि एक-एक ट्रेन मुंबई-कोल्हापुर, मुंबई-लातूर, पुणे-नागपुर, पुणे-अमरावती, कोल्हापुर-गोंदिया और मुंबई-नांदेड़ के बीच चलेंगी. ये सभी ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित होंगी, जिसका मतलब है कि केवल आरक्षित सीट वाले ही उन पर सवार हो पाएंगे.

आज से 8 और नई ट्रेन चला रहा है रेलवे

पहले पांच विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा करने के बाद मध्य रेलवे (सीआर) ने महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों को जोड़ने वाली आठ अन्य ट्रेनों की घोषणा की. रेलवे ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इन आठ ट्रेनों का परिचालन 11 अक्टूबर से यानी आज शुरू होगा.

चीन ने भारत की उत्तरी सीमा पर 60, 000 सैनिकों को तैनात किया

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने ‘‘खराब बर्ताव'' और क्वाड समूह के देशों के सामने खतरे पैदा करने के लिए चीन को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि उसने भारत की उत्तरी सीमा पर 60,000 सैनिक तैनात किए हैं. अमेरिका, जापान, भारत और ऑस्ट्रेलिया पर आधारित ‘क्वाड' देशों के विदेश मंत्री मंगलवार को तोक्यो में मिले थे.

स्वामित्व योजना लॉन्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वामित्व योजना लॉन्च करेंगे.

दूसरे चरण के लिए भाजपा उम्मीदवारों की सूची तैयार

बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में भाजपा कोटे की 46 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची रविवार को जारी होगी. शनिवार की देर शाम तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हुई चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लग गयी.

थम रही है कोरोना की रफ्तार

भारत में लगातार कोरोना संक्रमण के नये दैनिक मामलों में कमी आ रही है. साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी कमि हो रही है. कोविड ट्रैकर इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों कि संख्या 69 लाख के पार हो गयी है. अमेरिका के बाद विश्व का यह दूसरा देश है जो 70 लाख संक्रमितों के आंकड़े को पार करेगा.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें