33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्टूबर में आयेगी ‘दलाई लामा : एन इलस्ट्रेटेड बायोग्राफी’

नयी दिल्ली : दलाई लामा पर एक नयी किताब अक्टूबर में आएगी. इसमें तिब्बती आध्यात्मिक नेता के जीवन से जुड़ी अनेक नयी चीजें और 400 से ज्यादा अनदेखी तस्वीरों को शामिल किया गया है.

नयी दिल्ली : दलाई लामा पर एक नयी किताब अक्टूबर में आएगी. इसमें तिब्बती आध्यात्मिक नेता के जीवन से जुड़ी अनेक नयी चीजें और 400 से ज्यादा अनदेखी तस्वीरों को शामिल किया गया है.

प्रकाशक रोली बुक्स ने बुधवार को बताया कि 352 पन्नों की किताब ‘हिज होलीनेस द फोर्टींथ लामा : एन इलेस्ट्रेटेड बॉयोग्राफी’ दलाई लामा के करीबी सहयोगी और 40 साल से सलाहकार तेनजिंग ग्याचे तेथोंग ने लिखी है .

Also Read: 2021 की सर्दियों तक हर दिन आ सकते हैं कोरोना के 3 लाख नये मामले

दलाई लामा का सोमवार को 85 वां जन्मदिन था . किताब में करीब 400 तस्वीरों के साथ आध्यात्मिक नेता के निजी संदेशों को भी शामिल किया गया है. प्रकाशक ने एक बयान में कहा , ‘‘दलाई लामा के आरंभिक वर्षों से लेकर कम्युनिस्ट चीन के साथ बाद में खतरनाक संबंधों का भी इसमें विवरण दिया गया है .

इतिहास के उस हिस्से को भी इसमें शामिल किया गया है जब मार्च 1959 में दलाई लामा को भारत आने के लिए मजबूर होना पड़ा था . ” दलाई लामा जब 23 साल के थे तब वह तिब्बत से निकल गए थे और उन्होंने भारत में शरण ली थी.

वर्तमान में वह हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में निवास करते हैं . अहिंसा और आजादी के मुखर पैरोकार दलाई लामा को 1989 में नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया था . जर्मन, डच, रूसी, इतालवी, चेक, एस्टोनिया, लिथुआनिया, स्लोवाक सहित अन्य भाषाओं में भी इस किताब का प्रकाशन होगा .

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें