38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

निक्की यादव मर्डर केस में बड़ा खुलासा, आरोपी साहिल के साथ पिता और कॉन्स्टेबल भाई पर भी साजिश रचने का शक

ताजा रिपोर्ट्स की माने तो निक्की यादव के मर्डर में आरोपी साहिल गहलोत के साथ उसके पिता और कॉन्स्टेबल भाई का भी हाथ होने का शक है. नाम न बताने के शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि- कम से कम चार सदस्य मुख्य आरोपी से मिले थे, जब वह निक्की यादव के शव को छुपाने के लिए लेकर जा रहा था.

Nikki Yadav Murder: निक्की यादव मर्डर केस में नये खुलासे हुए हैं. सामने आयी जानकारी की माने तो आरोपी साहिल गहलोत के साथ उसके पिता और कॉन्स्टेबल भाई के भी शामिल होने का शक है. इस सिलसिले में पुलिस ने दो रिश्तेदारों और दोस्तों को भी गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए इस बारे में पुलिस ने बताया. साहिल गहलोत पर निक्की यादव की हत्या के मामले में उसे पहले ही गिरफ्तार किया गया है. लेकिन, पुलिस को शक है कि इस हत्या में साहिल अकेला शामिल नहीं है. मुख्य आरोपी साहिल के साथ इस हत्या में पिता वीरेंद्र सिंह, दो रिश्तेदार भाई तथा साहिल के दो दोस्तों से पूछताछ की गई और हत्या के संबंध में उनकी भूमिका की पुष्टि एवं पता लगने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

साहिल गहलोत से पूछताछ

एक पुलिस अधिकारी ने निक्की यादव की हत्या पर बात करते हुए कहा कि- दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत नवीन, मुख्य आरोपी साहिल गहलोत का रिश्तेदार लगता है. साहिल को पहले की हिरासत में ले लिया गया है और हत्या के मामले में उससे पूछताछ भी की जा रही है. साहिल ने गिरफ्तारी के बाद प्रेमिका निक्की यादव की हत्या को कबूल लिया है. साहिल ने बताया कि उसने निक्की की हत्या इसलिए की क्योंकि वह इसपर शादी का दबाव बना रही थी.

पहले ही हो चुकी थी शादी

ताजा खुलासों की अगर माने तो निक्की यादव की हत्या में साहिल अकेला नहीं था. नाम न छापने के शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि- इस हत्या के बाद मुख्य आरोपी से कम से कम चार जन मिले, मिलकर उन्होंने निक्की के शव को एक फैमिली रेस्तरां के फ्रिज में छिपा दिया था. आगे बताते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि निक्की की हत्या की साजिश फरवरी महीने के शुरुआत में ही बना ली गयी थी. क्योंकि, उन्हें पता चला था कि- निक्की और साहिल ने 2021 में ही चुपचाप से शादी कर दी थी. यह साजिश इसलिए रची गयी ताकि साहिल की दूसरी लड़की से शादी कराई जा सके.

सबूतों से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि- साहिल के पिता वीरेंद्र सिंह को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. केवल उन्हीं को नहीं इस मामले में उसके दो चचेरे भाइयों आशीष और नवीन के साथ दोस्त लोकेश और अमर को भी गिरफ्तार किया गया है. इन सभी पर हत्या की साजिश रचने और सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने में मदद करने का आरोप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें