25.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Aaj Ka Itihas, 29 June 2021: सचिन तेंदुलकर ने आज ही बनाया One Day Cricket में ये अनोखा रिकॉर्ड, राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है आज का दिन

Aaj Ka Itihas, History Today, 29 June 2021: आज ही के दिन 2007 में सचिन तेंदुलकर ने एक दिवसीय क्रिकेट में 15 हजार रन पूरे कर लिए. सामाजिक-आर्थिक नियोजन व नीति तैयार करने में सांख्यिकी का काफी महत्त्व है. इसी के बारे में लोगों को जागरुक करने हेतु देश में आज का दिन राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसे भारत के प्रख्यात सांख्यिकीविद दिवंगत प्रशांत चंद्र महालनोबिस के जन्मदिवस के अवसर पर मनाने की परंपरा है. जाने देश-विदेश के इतिहास से जुड़ी अन्य रोचक बातें...

Aaj Ka Itihas, History Today, 29 June 2021: आज ही के दिन 2007 में सचिन तेंदुलकर ने एक दिवसीय क्रिकेट में 15 हजार रन पूरे कर लिए. सामाजिक-आर्थिक नियोजन व नीति तैयार करने में सांख्यिकी का काफी महत्त्व है. इसी के बारे में लोगों को जागरुक करने हेतु देश में आज का दिन राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसे भारत के प्रख्यात सांख्यिकीविद दिवंगत प्रशांत चंद्र महालनोबिस के जन्मदिवस के अवसर पर मनाने की परंपरा है. जाने देश-विदेश के इतिहास से जुड़ी अन्य रोचक बातें…

आज का इतिहास

  • 1613: शेक्सिपयर के लंदन स्थित ग्लोब थियेटर में आग लगने से क्षतिग्रस्त हुआ. 1757: क्लाइव मुर्शीदाबाद में प्रवेश किया. इधर, मीर जाफर की बिहार, बंगाल और ओड़िशा के नवाब के तौर पर तख्तपोशी की गयी.

  • 1888: शास्त्रीय संगीत की पहली रिकॉर्डिंग आज ही की गई थी.

  • 1913: यूनान सर्बिया मोंटे रोमानिया, नेग्रो और उस्मानी शासन के साथ बुल्गाारिया का युद्ध आरंभ हुआ. इसे दूसरे बाल्कन युद्ध के नाम से भी जाना जाने लगा.

  • 1932: अनाक्रमण संधि पर सोवियत संघ और चीन ने हस्ताक्षर किए.

  • 1974: सशेल्स द्वीपसमूह आज ही स्वतंत्रता हुआ.

  • 1997: जर्मनी में फ्रैंकफुर्ट चैस क्लासिक टूर्नामेंट विश्वनाथन आनंद ने जीता. 2004: आसियान को प्रमुख ताकत बनाने पर पूर्वी एशिया सम्मलेन (जकार्ता) में हुई सहमति.

  • 2005: अमेरिका और भारत में 10 वर्षीय का समग्र समझौता हुआ.

  • 2007: आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने एक दिवसीय क्रिकेट में 15 हजार रन पूरे किए थे.

  • 2013: समलैंगिक विवाह पर कैलिफोर्निया ने लगी रोक हटाई थी.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें