नयी दिल्ली : भाजपा की सबसे पुरानी सहयोगी पार्टी शिवसेना वाराणसी और लखनऊ में भाजपा के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेगी. इस बात की पुष्टि आदित्य ठाकरे ने ट्वीट करके की है.
आदित्य ठाकरे उद्धव ठाकरे के पुत्र हैं. गौरतलब है कि वाराणसी से भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और लखनऊ से भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह चुनाव लड रहे हैं. अत: इन दोनों सीटों पर शिवसेना अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी.पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि इन सीटों पर शिवसेना अपने उम्मीदवार खडे कर सकती है.