देवास(मप्र): कांग्रेस सचिव, सांसद एवं इस लोकसभा चुनाव में देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह एक ‘तानाशाह’ हैं.
वर्मा ने कल शाम यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मोदी की वजह से ही भाजपा अपने सबसे वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की अनदेखी कर रही है. उन्होने कहा कि उन्हें (मोदी) यह गलतफहमी है कि चूंकि वह उत्तरप्रदेश से चुनाव लड रहे हैं, इसलिए भाजपा वहां से बडी संख्या में सीटें जीतेगी. उन्होने कहा कि भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह इस तरह से व्यवहार कर रहे जैसे वह मोदी के ‘गौरवान्वित लिपिक’ हैं, जो पार्टी के लिए उचित नहीं है.
देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र से इस चुनाव में उनके प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री मनोहर उंटवाल के बारे में पूछने पर वर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि सभी जानते हैं कि वह शाम छह बजे के बाद किसी से नहीं मिलते.