भुवनेश्वर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सुंदरगढ सीट से मौजूदा सांसद हेमानंद बिस्वाल ने उम्मीदवारों के चयन के तरीके का विरोध करते हुए चुनाव नहीं लडने की आज घोषणा की. ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बिस्वाल ने कहा, ‘‘ मैंने पार्टी आलाकमान और राज्य में उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया में शामिल अन्य लोगों को अपने फैसले से अवगत करा दिया है.
विधानसभा उम्मीदवारों के चयन में मुझसे मशविरा नहीं किया गया, अपने संसदीय क्षेत्र में भी नहीं.’’ इसके पहले पूर्व सांसद के पी सिंहदेव ने भी ढेंकनाल सीट से टिकट नहीं मिलने पर असंतोष जताया था. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री गिरिधर गमांग की पत्नी हेमा गमांग ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया और सत्तारुढ बीजद में शामिल हो गयीं. वह बीजद टिकट पर विधानसभा चुनाव लड रही हैं.