नयी दिल्ली : 16 राज्यों में लोकसभा की 125 सीटों पर 12 और 17 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गयी. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सात निर्वाचन क्षेत्रों में 12 अप्रैल को मतदान होगा, जबकि 12 राज्यों में पडने वाले 121 निर्वाचन क्षेत्रों में पांचवें चरण के तहत 17 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे. इन निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार 26 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. इसके अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी और 29 मार्च तक नाम वापस लिये जा सकेंगे.
12 अप्रैल शनिवार को असम में तीन, गोवा में दो तथा सिक्किम एवं त्रिपुरा में एक एक सीट के लिए मतदान होगा, जबकि 17 अप्रैल को बिहार में सात, छत्तीसगढ में तीन, जम्मू कश्मीर एवं मणिपुर में एक एक, झारखंड में छह, कर्नाटक में 28, मध्य प्रदेश में 10, महाराष्ट्र में 19, उडीसा में 11, राजस्थान में 20, उत्तर प्रदेश में 11 और पश्चिम बंगाल में 4 सीट पर वोट डाले जायेंगे.
चुनाव आयोग ने अभी हाल ही में धार्मिक त्यौहारों के चलते लोगों की मांग को देखते हुए गोवा और झारखंड की एक सीट पर मतदान की तिथि में फेरबदल किया है. गोवा में दो सीटों के लिए चुनाव 17 अप्रैल की बजाय अब 12 अप्रैल को होगा। इसी तरह झारखंड के हजारीबाग में चुनाव की तिथि को दस अप्रैल से बदलकर 17 अप्रैल कर दिया गया है.