नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज संकेत दिया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी लुधियाना लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड सकते हैं.कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने कहा, अगर वह शारीरिक तौर पर स्वस्थ हैं, तब मैं नहीं समझता कि उनके चुनाव नहीं लडने का कोई कारण हो सकता है. एक अन्य वरिष्ठ नेता ने कहा कि तिवारी ने कभी भी चुनाव लड़ने से इंकार नहीं किया.
गौरतलब है कि लुधियाना सीट का लोकसभा में प्रतिनिधित्व करने वाले तिवारी को 15 मार्च को बेचैनी की शिकायत के बाद एक निजी अस्पताल के कार्डियोलाजी विभाग में भर्ती कराया गया था. उन्हें दो दिनों तक उपचार के बाद अस्पताल से 17 मार्च को छुट्टी दे दी गयी.इससे पहले ऐसी खबरें आई थी कि वह चंडीगढ से चुनाव लडना चाहते थे जहां से पार्टी ने पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल को उम्मीदवार बनाया है.