23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर के विद्रोह की जड़ तक पहुंचने का आ गया है वक्त : सुब्रमण्यम स्वामी

नयी दिल्ली : भाजपा नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि कश्मीर में लोगों की भावना भड़काकर अशांति फैलाने वालों की साजिश जल्द ही पर्दा उठेगा. उन्होंने कहा कि अब कश्मीर में विद्रोहियों के विद्रोह की जड़ तक पहुंचने का वक्त आ गया है. उन्होंने कहा कि सही मायने में देखा जाये, तो लगता […]

नयी दिल्ली : भाजपा नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि कश्मीर में लोगों की भावना भड़काकर अशांति फैलाने वालों की साजिश जल्द ही पर्दा उठेगा. उन्होंने कहा कि अब कश्मीर में विद्रोहियों के विद्रोह की जड़ तक पहुंचने का वक्त आ गया है. उन्होंने कहा कि सही मायने में देखा जाये, तो लगता है कि कश्मीर का यह विद्रोह नेचुरल नहीं है, बल्कि इसे पर्दे के पीछे भड़काया जा रहा है. गौरतलब है कि हुर्रियत नेताओं पर पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकाओं से मोटी रकम लेने का आरोप है. इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी कार्रवाई कर रही है.

इस खबर को भी पढ़िये : सुब्रमण्यम स्वामी ने निजी विधेयक पेश कर कहा, गौ हत्या करने वाले को मिले मौत की सजा

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, पिछले दिनों भारत में आईएसआई के एजेंटों को पकड़ा गया था. इसके बाद यह बात भी सामने आयी कि अलगाववादियों को पिछले कुछ महीनों से आईएसआई लगातार पैसे मुहैया करा रहा है.

इस मसले पर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि ऐसा कहा जा सकता है कि ये सभी के लिए चौंकाने वाली बात है. अब हमें कश्मीर के विद्रोह और इसके पाकिस्तानी गठजोड़ की तह तक पहुंचना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह स्वाभाविक विद्रोह नहीं है, बल्कि इसे परदे के पीछे से भड़काया जा रहा है.

गौरतलब है कि कश्मीर के अलगाववादी संगठन हुर्रियत के चार नेताओं पर हिंसा के लिए लश्करे तैयबा से पैसो लेने का आरोप लगा है. इन नेताओं में सैयद अली शाह गिलानी भी शामिल हैं. एनआईए ने इनके खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले में आरंभिक जांच भी शुरू कर दी गयी है.

कहा यह जा रहा है कि लश्करे तैयबा पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन है और इसका मुखिया पाकिस्तान में कैद और आतंकवादी संगठन के प्रमुख के तौर पर घोषित हाफिज सईद है. हाफिज सईद 26/11 के मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें