नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी के नेता राखी बिड़ला पर पैसे मांगने का आरोप लगा है उनपर यह आरोप किसी दूसरे ने नहीं उन्ही की पार्टी के नेता महेंद्र सिंह ने लगाया है. दिल्ली की नॉर्थ वेस्ट सीट से महेंद्र सिंह का उम्मीदवार बनाया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि राखी ने उनसे चुनाव दफ्तर खोलने के लिए सात लाख रूपये की मांग कर रही थी दूसरी तरफ पार्टी भी उन्हें चुनाव प्रचार में किसी तरह का सहयोग नहीं कर रही.
महेंद्र सिंह ने पार्टी को टिकट लौटा दिया. हालांकि, महेंद्र सिंह ने यह भी साफ कर दिया कि भले ही उन्होंने टिकट लौटा दिया हो पर वह पार्टी के लिए काम करते रहेंगे.दूसरी ओर पार्टी ने कहा कि महेंद्र सिंह पर आपराधिक मामले दर्ज होने के कारण उनसे टिकट मांगा गया है. उन्होंने जिस तरह का आरोप लगाया है बेबुनियाद है. पार्टी सूत्रों की मानें तो यहां से राखी को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी की जा रही है. कांग्रेस की कृष्णा तीरथ यहां से सांसद हैं. राखी बिड़ला को AAP के दलित चेहरे के तौर पर देखा जाता है. पार्टी का मानना है कि कृष्णा तीरथ जैसे दिग्गज नेता को हराने के लिए एक बड़े चेहरे को आगे करना होगा